Karwa Chauth 2022 : करवा चौथ पर करें ये आसान उपाय, फूलों सा महक उठेगा वैवाहिक जीवन… पति भी रख सकते हैं अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए व्रत, जानें क्या हैं नियम?

मल्टीमीडिया डेस्क: करवा चौथ व्रत 2022 के लिए महज कुछ घंटे बाकी रह गए हैं. 13 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. इसके लिए अधितकर महिलाओं ने तैयारी भी पूरी कर ली है. इस साल व्रत बेहद शुभ संयोग में पड़ने जा रहा है. इस साल करवा चौथ के दिन देवगुरु बृहस्पति, बुध और शनि अपनी राशियों में विराजमान रहेंगे, जिसका फल सुहागिन महिलाओं को प्राप्त होगा. इस दिन करवा चौथ के व्रत के साथ कुछ आसान सा उपाय करके दांपत्य जीवन को सुखी बनाया जा सकता है.लेकिन क्या आप जानते हैं कि करवा चौथ का व्रत केवल महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी रख सकते हैं. पुरुष भी अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत करते हैं. खासतौर पर अगर पत्नी प्रेग्नेंट है और व्रत रखने में सक्षम नहीं है तो पति भी करवा चौथ का व्रत कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए कुछ नियम होते हैं जिनका पालन करना जरूरी होता है.

आजकल समय काफी बदल गया है और पति-पत्नी का रिश्ता बराबरी का बन गया है. अब केवल पत्नी ही नहीं, बल्कि पति भी करवा चौथ का व्रत करते हैं. इससे पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है और दांपत्य जीवन भी खुशहाली आती है. अगर आप भी अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत कर रहे हैं तो जान लें इसके नियम.

आमतौर पर महिलाएं व्रत करती हैं और वह भूख-प्यास कंट्रोल कर लेती हैं. लेकिन पुरुषों को व्रत करने की आदत कम होती है. अगर आप अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत कर रहे हैं और आपसे प्यास बर्दाश्त नहीं होती तो आप निर्जल की जगह सजल व्रत कर सकते हैं. यानि आप पानी ग्रहण कर सकते हैं.

पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत कर रहे हैं तो सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि कर भगवान शिव व माता पार्वती का ध्यान करके व्रत का संकल्प लेना चाहिए.

करवा चौथ के दिन महिलाओं के अलावा पुरुषों को भी काले या सफेद रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. यह रंगों का त्योहार और शुभ अवसर पर वैसे भी काले व सफेद रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए.

महिला हो या पुरुष अगर कोई व्यक्ति करवा चौथ का व्रत कर रहा है तो उसे व्रत कथा अवश्य पढ़नी चाहिए. पति ने व्रत रखा है तो उसे पत्नी के साथ बैठकर व्रत कथा पढ़नी व सुननी चाहिए. क्योंकि बिना व्रत कथा कोई भी व्रत या पूजा अधूरी होती है.

धन-धान्य
आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए इस दिन उपाय कर सकते हैं. करवा चौथ व्रत पर भगवान गणेश की घी-गुड़ का भोग लगाकर पूजा करें और अगले दिन उस गुड़ को गाय को खिला दें. ऐसा करने से आर्थिक दिक्कत दूर होती है और धन लाभ होता है.

कलह
​पति-पत्नियो में प्रेम होता है तो वहीं, कई बार लड़ाई भी होती है. कभी-कभी तो दोनों के बीच कलह इस कदर बढ़ जाती है कि वैवाहिक जीवन नीरस होने लगता है. ऐसे में कलह को दूर करने के लिए सुहागिन महिलाएं कुछ उपाय कर सकती हैं. सुहागिनें करवा चौथ के दिन एक लाल कागज पर अपने पति के साथ अपना नाम सुनहरे अक्षर से लिखें. इसके बाद एक लाल कपड़े में उस कागज को रखकर साथ में थोड़ी सी पीली सरसों और दो गोमती चक्र रखकर करवा चौथ की पूजा में रखें. इसके बाद इस लाल कपड़े को सामग्री के साथ ऐसी जगह पर रखें, जहां किसी की नजर न पड़े. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच प्रेम और सामंजस्य बढ़ता है.

प्रेम और विश्वास
अक्सर देखा जाता है कि पति-पत्नी के बीच प्रेम तो होता है, लेकिन विश्वास की कमी होती है. दोनों एक-दूसरे से हर बात शेयर नहीं करते हैं और इससे शक तक करने लगते हैं. ऐसे में करवा चौथ पर उपाय कर इस समस्या को दूर किया जा सकता है. इस दिन भगवान गणेश को दूर्वा और गुड़ से बनी 21 गोलियां चढ़ाएं. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच विश्वास बढ़ता है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. भिलाई टाइम्स.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.)

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रायपुर लोकसभा में 38 अभ्यर्थी मैदान में: सुबह 7...

रायपुर। रायपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 7 मई की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। मतदान की समाप्ति 6 बजे शाम को...

हॉकी हब राजनांदगांव से एक और प्लेयर का सिलेक्शन:...

राजनांदगांव। हॉकी नर्सरी राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) की कु.अनिशा साहू का चयन ब्रेडा नीदरलैंड में 18 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित है। टूर ऑफ...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का डोर टू डोर जनसम्पर्क...

दुर्ग। प्रचार प्रसार का दौर पांच मई को संध्या पांच बजे खत्म हो गया इसके बाद छह मई को डोर टू डोर जनसंपर्क कांग्रेस...

BSP में एक और हादसा: पैनल बैठाने का चल...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के SMS 3 में शनिवार-रविवार की देर रात भीषण आग लग गई थी। आग लगने से वहां अफरा तफरी मच...

ट्रेंडिंग