IDA भिलाई के डॉक्टर्स ने भिलाई के इस स्कूल में लगाया डेंटल चेकअप कैंप… स्माइल फाउंडेशन में किया सहयोग

भिलाई। आईडीए दुर्ग भिलाई शाखा के डॉक्टर्स द्वारा स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से 5 जुलाई शुक्रवार को श्री शंकराचार्य स्कूल सेक्टर-10 में दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जूनियर विंग के 550 बच्चों का परीक्षण किया गया। सभी बच्चों को विभिन्न ब्रशिंग टेक्निक के साथ स्वस्थ आहार की जानकारी दी गई। शिविर में शंकराचार्य स्कूल के प्राचार्य बिपिन देशमुख सर एवं सभी शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा। आईडीए के अध्यक्ष डॉ मंजू यादव कन्वेंनर डेंटल हेल्थ डॉक्टर सविता कब्डवाल, डॉ सायली कुरैशी ,डॉ स्मिता श्रीवास्तव,डॉ दिक्षाली इंदुरकर,डॉ मीनल साटकर साहू ने अपनी सेवाएं दी। स्माइल फाउंडेशन की संचालिका संतोष खंडूजा का विशेष योगदान रहा।

This image has an empty alt attribute; its file name is advt_saheli-jewellers-1.png