Bhilai Times

CG की न्यायधानी में बेजुबान कुत्ते के साथ अन्याय, ड्राइवर ने सोते हुए कुत्ते को जानबूझकर कर कुचला, अब तक नहीं हुआ FIR; रायपुर में FIR के बाद भी डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर कुत्तों की पिटाई, अब कलेक्टर ने… देखिए दोनों मामलों का VIDEO

CG की न्यायधानी में बेजुबान कुत्ते के साथ अन्याय, ड्राइवर ने सोते हुए कुत्ते को जानबूझकर कर कुचला, अब तक नहीं हुआ FIR; रायपुर में FIR के बाद भी डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर कुत्तों की पिटाई, अब कलेक्टर ने… देखिए दोनों मामलों का VIDEO

  • रायपुर के प्रोफेसर कॉलोनी में लगातार कुत्तों की गई डंडे से पिटाई
  • बिलासपुर मामले में आरोपी फरार, FIR के लिए चक्कर काट रहे एनिमल एक्टविस्ट
  • रायपुर केस में समझाइश देने कलेक्टर ने दिए निर्देश
  • बिलासपुर में ड्राइवर ने जानबूझकर कुत्ते को दो बार कुचला

रायपुर, बिलासपुर। बेजुबान जानवरों के खिलाफ क्रूरता आये दिन बढ़ते जा रही है। लगातार लोग इन्हें चोट पहुंचाते जा रहे है। ताजा मामला प्रदेश की राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर से सामने आया है। बिलासपुर में जहाँ घर के सामने बैठे एक कुत्ते पर दो बार ड्राइवर ने गाड़ी चढ़ा दी। जिससे कुत्ता बुरी तरह चोटिल हो गया है। इस मामले में CCTV वीडियो सामने आया है जिसे बिलासपुर की डॉग लवर और निधि जीव आश्रय NGO की निधि तिवारी ने सोशल मीडिया में शेयर किया। जिसमें ड्राइवर जान बूझकर पालतू जानवर पर क्रूरता करते नजर आ रहा है। इस मामले की शिकायत के बाद भी खबर लिखे जाने तक पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। ये मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना का है।

देखिये बिलासपुर मामले का वीडियो :-

DB डिजिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार, चांटीडीह निवासी राहुल कछवाहा अपने घर पर एक देशी कुत्ते को पाल कर रखा है। घटना बीते 2 जुलाई दोपहर की बताई जा रही है। उनका कुत्ता घर के बाहर गली में बैठा था। तभी पता चला कि कुत्ता खून से लथपथ घायल पड़ा है। उन्होंने पहले कुत्ते को इलाज के लिए वेटनरी हॉस्पिटल भेजा। फिर बाद में घर पर लगे CCTV फुटेज को देखा। तब पता चला कि मोहल्ले के ही महेंद्र कुम्हार ने कुत्ते पर गाड़ी चढ़ाई है। राहुल ने जब CCTV फुटेज देखा, तब पता चला कि महेंद्र कुम्हार रोज उसी गली से गुजरता है। घटना के दिन भी वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर आ रहा था। सामने बैठे कुत्ते को देखने के बाद भी उसने गाड़ी नहीं रोकी और कुत्ते के ऊपर बोलेरो को चढ़ा दिया। मामला सामने आने पर राहुल ने इस घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है।

CCTV फुटेज में ड्राइवर महेंद्र कुम्हार कुत्ते पर जान बुझकर गाड़ी चढ़ाते दिख रहा है। यही नहीं कुत्ते के बुरी तरह जख्मी होने के बाद भी वह अपनी गाड़ी से उतरने के बजाए आगे-पीछे करते दिख रहा है। बाद में वह गाड़ी से उतर कर कुत्ते को देखा। उसके गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी महेंद्र ने इस घटना की जानकारी तक घरवालों को नहीं दी। इधर, सरकंडा थाना प्रभारी राज सिंह का कहना है कि कुत्ते पर गाड़ी चढ़ाने की शिकायत की गई है। जिसके आधार पर बोलेरो चालक महेंद्र कुम्हार और उसकी गाड़ी को पकड़ा गया था। फिलहाल, उसे छोड़ दिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। उनका कहना है कि जांच के बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

देखिये रायपुर मामले का वीडियो :-

रायपुर में कुत्तों डंडा से दौड़ा-दौड़ा कर मारा, FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रोफेसर कॉलोनी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहाँ पूरी वारदात CCTV फुटेज में रिकॉर्ड हुई है। दरहसल प्रशांत शर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा स्ट्रीट के डॉग्स के क्रूरता करते कई वीडियो सामने आए है। घर के सामने कुत्तों को बैठा देख व्यक्ति डंडा लेकर निकलता है और उनको पीटता और भगाता है। वीडियो में उस घर के बच्चे भी कुत्तों के ऊपर पानी डालते दिखाई दिए है। पुलिस से इस मामले की शिकायत की गई। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद FIR दर्ज हुआ है। FIR होने के बाद भी कुत्तों को परेशान करने का और पीटने का सिलसिला जारी है। बुधवार को एक बार फिर से पुलिस की टीम समझाइश देने मौके पर पहुंची।

रायपुर केस में समझाइश देने कलेक्टर ने दिए निर्देश

रायपुर मामले में हुआ FIR


Related Articles