छत्तीसगढ़ में डबल मर्डर की बड़ी वारदात: मां और नाबालिग बेटी की मिली अधजली लाश… दोनों के सिर पर चोट के निशान; इलाके में मची सनसनी

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है। जिले में मां-बेटी का डबल मर्डर हुआ है। दोनों के हत्या के बाद उन दोनों को जलाने का प्रयास किया गया। मां की लाश किचन में मिली वहीं बेटी की लाश बाहर बरामदे में मिली है। दोनों के सिर में कई वार किए गए है। घर पर मां-बेटी की लाश अधजली हालत में मिली है। जिससे प्रतीत हो रहा है की दोनों की हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई है। मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदरा का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका की पहचान 44 वर्षीय संतोषी (मां) और 16 साल की नाबालिग ममता (बेटी) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी तब हुई जब बेटे ने सुबह पड़ोसी को फोन किया। तब पता चला कि घर के अंदर कुछ अनहोनी हो गई है। कोई दरवाजा नहीं खोल रहा है। घर पर मां और बेटी ही मौजूद थे। बेटा दूसरे गांव दशगात्र कार्यक्रम में गया था। जब बेटा सुबह अपनी मां को फोन कर रहा था, तो फोन लग नहीं रहा था। ऐसे में बेटे ने अपने पड़ोसी को फोन कर घर भेजा। मां से बात कराने बोला।

पड़ोसी जब घर गया तो मां-बेटी की लाश अलग-अलग कमरे में पड़ी मिली। हाथ की चूड़ियां टूटी हुई थी। कहा जा रहा है कि मां की आवाज सुनकर बेटी आई होगी, तो उसे भी आरोपी ने बरामदे में मार डाला होगा। गांव वालों ने आशंका जताई है कि मां-बेटी की साजिश के तहत हत्या की गई है, जिस तरीके से दोनों की लाश अलग-अलग मिली है, तो कोई मारकर भागा है। घर को जो अच्छे से जानता-समझता होगा, उसी ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया होगा। फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है, जो सभी संभावित सबूतों को जुटा रही है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर घर को सील कर दिया है। किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी है। पुलिस की टीम भी हर एंगल से जांच कर रही है।

Exit mobile version