CG में डबल मर्डर: कल नाली में मिली थी बेटी की लाश, आज घर में मां का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

CG

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मर्डर का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खमतराई इलाके में घर में महिला की लाश मिली है। महिला की पहचान धनेली निवासी अमीदा बेगम के रूप में हुई है। अमीदा की हत्या करके आरोपी मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची है। वहीं बुधवार को महिला की नाबालिग बेटी का शव नाले में मिला था।

पुलिस जांच में पता चला है कि महिला और उसकी बेटी को आसपास के लोगों ने 31 तारीख को देखा गया था। इधर, एक जनवरी की सुबह लड़की की लाश रावाभांठा के एक सुखे नाले में मिली। लड़की की शिनाख्त धनेली निवासी के रूप में की गई। धनेली गांव के ग्रामीणों को जब इसकी खबर मिली तो वो लोग इसकी जानकारी देने मृतिका की मां के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देखा कि महिला के घर का दरवाजा बाहर से बंद था। उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई और अन्दर झांक कर देखे तो महिला का शव नीचे लगे बिस्तर पर पड़ा हुआ था, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

मृत महिला धरसींवा, सिलतरा चौकी क्षेत्र के धनेली गांव की रहने वाली थी। पुलिस जांच में पता चला है कि महिला अत्यंत गरीब थी और घर में बिजली तक नहीं थी। 31 दिसंबर को महिला की बेटी पड़ोसी के घर में मोबाइल चार्ज पर लगाई थी। बताया जा रहा है कि महिला और उसकी बेटी ही घर पर रहती थी। महिला के पति की मौत कुछ सालों पहले ही हो चुकी थी।

पुलिस आशंका जता रही है कि महिला और उसकी बेटी की हत्या 31 दिसम्बर की रात को की गई। वारदात के बाद आरोपियों ने महिला के घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और बालिका के शव को घर से दो किलोमीटर दूर खमतराई स्थित सुखे नाले में फेंक दिया।

फिलहाल दोनों हत्या किन परिस्थियों में की गई ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा। वहीं, मां बेटी की हत्या के बाद इलाके में हडकंप मच गया है।

Exit mobile version