टाउनशिप के इन सेक्टरों में कल नहीं खुलेगा नल…मेंटेनेंस के चलते नहीं होगी पेयजल सप्लाई

भिलाई। टाउनशिप के रहवासियों के लिए जरूरी खबर है। कल बीएसपी प्रबंधन के नगर सेवा विभाग द्वारा जरूरी मेंटेनेंस लिया जा रहा है। इसके चलते टाउनशिप के कुछ सेक्टरों में कल 29 जून को पेयजल आपूर्ति नहीं होगी।
बीएसपी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि, भिलाई इस्पात संयंत्र के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर सेवा विभाग के द्वारा बीएसएनएल चौक सेक्टर-4 के पास 250 मि. मी. व्यास पाइप लाइन में लीकेज का सुधार कार्य दिनांक 28 जून, 2022 को किया जायेगा। इस कार्य हेतु इस्टर्न ग्रिड को पूर्णतया बंद किया जायेगा। अतः सेक्टर-01 से सेक्टर-06 तक दिनांक 29 जून, 2022 बुधवार को नियमित पानी सप्लाई आंशिक रूप से बाधित रहने कि संभावना है। अतः इन क्षेत्रों के नागरिकों से विनम्र अनुरोध है कि जलप्रदाय के कार्य में होने वाली असुविधा हेतु आवष्यक सहयोग प्रदान करें।