रिसाली में दो दिन नहीं आएगा पीने का पानी… 34 वार्ड रहेंगे प्रभावित, जानिये वजह

रिसाली। रिसाली निगम क्षेत्र के 34 वार्डों में दो दिन पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। नगर पालिक निगम रिसाली के अनुसार 1 से 34 वार्ड में बुधवार को पूर्ण और गुरुवार को आंशिक रूप से नल नहीं खुलेगा।

प्रभारी उप अभियंता गोपाल सिन्हा ने बताया कि रिसाली निगम को भिलाई फिल्टर प्लांट से पानी उपलब्ध कराया जाता है। शिवनाथ से बिछाए गए पाइप लाइन 1000 एम एम डाया पाइप लाइन गंजपारा दुर्ग के निकट क्षतिग्रस्त हो गया है।

जिसका मरम्मत कार्य मंगलवार को किया जाएगा। इस वजह से बुधवार को पूर्ण रूप से और गुरुवार को आंशिक रूप से रिसाली के 34 वार्ड में पेयजल आपूर्ति ठप्प रहेगी। आवश्यकता अनुसार पेयजल टैंकर से उपलब्ध कराया जाएगा।

Exit mobile version