भिलाई में दो दिन पेयजल सप्लाई रहेगा प्रभावित: पाइप लाइन में लीकेज को ठीक करने लिया जाएगा शटडाउन… जानिए कौन-कौन से क्षेत्रों में पढ़ेगा असर; निगम आयुक्त रोहित व्यास ने पानी टैंकर…

निगम आयुक्त रोहित व्यास ने पानी टैंकर, हैंडपंप, पावर पंप और अन्य माध्यमों से जल प्रदाय करने के निर्देश जोन के अधिकारियों को दिए हैं

भिलाई। दुर्ग जिले के नगर पालिक निगम भिलाई के कुछ क्षेत्रों में 25 जनवरी 2023 को जल प्रदाय प्रभावित रहेगा। खुर्सीपार क्षेत्र में मेन पाइप लाइन में लीकेज की समस्या आने के कारण बुधवार 25 जनवरी को सुबह शटडाउन लिया जाएगा। जिस वजह से खुर्सीपार टंकी, चंद्रा मौर्या टंकी, मदर टेरेसा नगर टंकी से बुधवार को शाम के समय पानी सप्लाई नहीं की जा सकेगी और 26 जनवरी दिन गुरुवार को सुबह भिलाई शहर में चंद्रा मौर्या टंकी, मदर टेरेसा नगर टंकी, कोहका टंकी, मंगल बाजार टंकी, वैशाली नगर टंकी, खुर्सीपार क्षेत्र तथा छावनी क्षेत्र में आंशिक रूप से जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।

राइजिंग मुख्य पाइपलाइन में आई लीकेज को दूर करने में निगम के जल विभाग के कर्मचारी संधारण का कार्य करेंगे। शिवाजी नगर जोन क्रमांक 4 के न्यू खुर्सीपार क्षेत्र में 600 एमएम डाया के राइजिंग मेन पाइप लाइन में लीकेज होने की वजह से इसका संधारण कार्य किया जाएगा। 25 जनवरी दिन बुधवार को सुबह से इस कार्य में जल विभाग के कर्मचारी लग जाएंगे।

मुख्य पाइप लाइन में लीकेज होने की वजह से 77 एमएलडी जल शोधन संयंत्र को भी कुछ घंटों के लिए बंद करना पड़ेगा। जिसके चलते 25 जनवरी की शाम को खुर्सीपार एवं मदर टेरेसा नगर की कुछ टंकियों से जल प्रदाय पूर्ण रूप से बाधित रहेगा तथा 26 जनवरी दिन गुरुवार को सुबह की सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी।

इस दौरान जलप्रदाय की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए निगम आयुक्त रोहित व्यास ने पानी टैंकर, हैंडपंप एवं पावर पंप तथा अन्य माध्यमों से जल प्रदाय करने के निर्देश जोन के अधिकारियों को दिए हैं। जल कार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा ने बताया कि मुख्य पाइपलाइन में लीकेज आने के कारण संधारण कार्य किया जाना अति आवश्यक है जिससे पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रहे। इसके लिए बुधवार की सुबह को शटडाउन लिया जाएगा।

Exit mobile version