धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सड़क हादसा हुआ है। यहां तड़के 4 बजे हरी मिर्च लेकर जगदलपुर से रायपुर सब्जी मंडी जा रहा मेटाडोर सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में मेटाडोर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जोरदार टक्कर में मेटाडोर का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मेटाडोर मिर्च लेकर जगदलपुर से रायपुर सब्जी मंडी जा रही थी। मामला कुरूद ब्लॉक के मरौद का है।
हादसे के बाद ट्रक के साथ ड्राइवर फरार हो गया। इधर राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को निकालने की कोशिश की, लेकिन वो बुरी तरह से फंस गया था। पुलिस ने स्टीयरिंग में फंसे ड्राइवर के शव को जैसे-तैसे 2 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस ने क्रेन और जेसीबी भी बुलवाई, जिसके बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन को वहां से हटाया गया। फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक रायपुर का रहने वाला था। पुलिस ने मेटाडोर के मालिक से भी संपर्क किया है।