रायपुर। छत्तीसगढ़ में ड्राइवरों की हड़ताल खत्म हो गई है। अब ये ड्राइवर अपने काम पर वापस लौटेंगे। छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंगठन ने हड़ताल खत्म करने की लिखित सूचना देते सभी ड्राइवरों से अपील की है, कि वो तत्काल अपने काम पर लौट जायें। आपको बता दें कि प्रदेश भर के ड्राइवर हिट एंड रन कानून को लेकर हड़ताल पर चले गये थे। हड़ताल की वजह से व्यवस्था काफी लचर हो गयी थी, लेकिन हड़ताल खत्म होने के बाद अब फिर से सुचारू रूप से वाहनों का संचालन शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सेन ने रायपुर कलेक्टर को इस संबंध में लिखित सूचना दी है, कि उन्होंने अपनी हड़ताल को खत्म कर दिया है।