डॉ खूबचंद बघेल शासकीय PG कॉलेज में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन… प्राचार्य डॉ. अश्विनी बोली – युवा पीढ़ी देश का भविष्य, इसे नशा मुक्त करने का युवा ले संकल्प

भिलाई -3: डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई -3 में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत समस्या एवं समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अश्विनी महाजन के अध्यक्षता में सरस्वती माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य ने अपने उदबोधन में कहा कि युवा पीढी देश का भविष्य है इसे नशा मुक्त करना आवश्यक है वर्तमान में अधिकतर युवा विभिन्न प्रकार के नशे में लिप्त है।

इस अवसर पर उन्होंने नशे से बचाव के लिए सात्विक आहार, स्वच्छ आचार-विचार और स्वस्थ दिनचर्या अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने नशे से होने वाले विभिन्न प्रकार की बीमारियों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति के लिए घरेलू एवं चिकित्सकीय उपचारों की जानकारी प्रदान की।

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कल्याणी एकीकृत पुनर्वास व नशामुक्ति केंद्र भिलाई के संस्थापक अजय कल्याणी ने अपने उदबोधन में कहा कि नशा करने से शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक हानि, रिश्तों का टूटना जैसे विभिन्न परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए कोई भी नशे के रास्ते को न अपनाएं और ना ही ऐसी संगत में रहे जो आपको नशे के रास्ते पर ले जाने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि स्वयं के साथ अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट एवं अन्य मादक पदार्थों के सेवन से विभिन्न बीमारियां हो जाती हैं जो शरीर को धीरे-धीरे खत्म कर देती है, इसलिए इससे दूर रहें। उन्होंने मादक पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव एवं नशामुक्ति सम्बन्धित विविध चुनौतियों के बारे में पीपीटी के माध्याम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

इस कार्यक्रम की संयोजिका महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ भारती सेठी रही एवं मंच का संचालन उमा आडिल द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सहायक प्राध्यापक डॉ नीलम गुप्ता ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया यह कार्यक्रम महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओ के विशेष सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Exit mobile version