भिलाई। भिलाई में ड्रग्स सौदागर के खिलाफ एक बार फिर पुलिस ने बड़ी करवाई की है। नशे की दवाओं के साथ पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है। क्राइम और सायबर यूनिट ने बीती रात नशीली दवाईयों का अवैध कारोबार करने वाले सपना टॉकीज के पीछे दुर्गा पारा थाना छावनी निवासी साहिल कुरैशी उर्फ बाबु और गौतम नगर इमामबाड़ा चौक खुर्सीपार आसिफ उर्फ छोटू खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को पावर हाउस सर्कुलर मार्केट से लगे लिंक रोड पर स्थित मस्जिद के पास नशीली दवाईयों के साथ पकड़ा है।
आरोपी युवक नशीली दवाईयों को देने अपने पाइंटर का इंतजार कर रहे थे। आरोपी पुलिस को देख भागने की तैयारी में थे। पुलिस ने दोनों युवकों को घेराबंदी कर पकड़ है। आरोपियों से पुलिस ने 1314 नग नशीली दवाई मिला। पूछताछ में युवकों ने दवाईयों को उत्तर प्रदेश के बनारस से ट्रेन से लाना स्वीकार किया है।