दुर्ग। शिवनाथ नदी में एक बार फिर शव बरामद हुआ हैं। दरहसल बुधवार को घर से निकले युवक की लाश शिवनाथ नदी में मिली है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व SDRF की टीम ने गुरुवार को लाश को नदी से बाहर निकाला है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है।

जेवरा सिरसा प्रभारी मनीष शौरी ने बताया की नदी में मिले युवक के शव का शिनाख्त वार्ड 12 शंकर नगर दुर्ग निवासी थानेन्द्र देवांगन 24 वर्ष के रूप में हुई है। वह बुधवार की शाम को अपने घर से बिना बताए निकला था। जिसे लोगों ने रात को शराब भट्टी के पास टहलते देखा था।

गुरुवार की सुबह शिवनाथ नदी स्थित उरला एनीकट मे उसका शव पाया गया। सूचना मिलने पर जेवरा सिरसा के अंतर्गत ग्राम बेलौदी शिवनाथ नदी एनीकट के लिए दुर्ग SDRF टीम को पुलिस ने भेजा। जहां रेस्क्यू कर युवक के शव को नदी से बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि मृतक नशेड़ी किस्म का है। जानकारी के अनुसार थानेन्द्र रात को नशे की हालत में नदी के पास पहुंचा और नदी में छलांग लगा दी। लेकिन जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा की या खुदकुशी का मामला है या महज एक हादसा है। टीम में विनय यादव, हेमराज मरावी, राजेश यादव, दिनेश चंद्राकर, शकील खान शामिल थे।



