रात को पति-पत्नी ने पी थी जम के शराब, अगले दिन आंगनबाड़ी केंद्र में मिली महिला की लाश
सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में एक महिला के आत्महत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की 40 वर्षीय महिला ने शराब के नशे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम देवगढ़ निवासी 40 वर्षीय महिला हिरामुनि एक्का, पति मंत्री एक्का ने रात शराब पी और खाने के बाद सो गई। सुबह घरवालों को वह घर में नहीं दिखी। परिजनों ने जब खोजबीन की तो महिला आंगनबाड़ी केंद्र गेरापारा देवगढ़ में मृत अवस्था में मिली। महिला ने शराब के नशे में साड़ी को फंदा बनाकर शटर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है। परिजनों की सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। अब पुलिस जांच में ही पता चल पाएगा की मामला हत्या का है आत्महत्या का। फ़िलहाल इसे आत्महत्या ही मान कर चला जा रहा है।