CG – शुष्क दिवस घोषित: मार्च महीने के इस तारीख को रहेगा शुष्क दिवस, शराब दुकानें रहेगी बंद… आदेश जारी

शुष्क दिवस घोषित

जगदलपुर।आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा 25 मार्च 2024 को होली के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त परिपे्रक्ष्य में कलेक्टर विजय दयाराम के. द्वारा 25 मार्च 2024 को होली पर्व के मौके पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। शुष्क दिवस के अवसर पर बस्तर जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकानें एवं लाइसेंस अर्थात् देशी मदिरा सी.एस.2 (घघ) और विदेशी मदिरा एफ.एल.1 (घघ), एफ.एल. 3 (होटल बार), एफ.एल. 7 (सैनिक कैंटीन) एवं मद्य भण्डारण भण्डागार जगदलपुर को 24 मार्च को समयावधि पश्चात् बंद करने सहित 25 मार्च को पूर्णतः बंद रखे जाने के लिए आदेशित किया गया है।

Exit mobile version