दुर्ग। दुर्ग निगम क्षेत्र के 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट में शुक्रवार दोपहर अचानक 110 हार्स पावर मोटर पंप के बेरिंग टूटने के कारण आई खराबी के चलते शहर के डेढ़ दर्जन से अधिक वार्डों में शुक्रवार रात्रि एवं शनिवार सुबह की सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हुई। जिसकी जानकारी मिलने पर महापौर अलका बाघमार के निर्देश पर जलगृह विभाग ने सुबह से ही टैंकर की व्यवस्था के माध्यम से प्रभावित वार्डों में स्थिति नियंत्रित करने का प्रयास किया। वहीं फिल्टर प्लांट में आई मोटर खराबी को दूर करने के लिए बाहर से पार्ट्स मंगाकर विशेषज्ञ कर्मचारियों के माध्यम से दोपहर तक सुधार कार्य पूर्ण कराया गया।

पंप हाउस में मोटर खराबी की सूचना मिलते ही जल विभाग की प्रभारी लीना दिनेश देवांगन ने अधिकारियों से संपर्क कर इसकी जानकारी महापौर अलका बाघमार को देकर स्वयं टैंकर व्यवस्था के लिए वाहन शाखा से 2 अतिरिक्त ट्रेक्टर व 2 अन्य टैंकर लारी मंगवाकर गर्मी को देखते हुए जनता को पानी के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए प्रभावित वार्ड के पार्षदों से संपर्क कर व्यवस्था सामान्य बनाने के लिए सूचित किया। जिसके पश्चात कर्मचारियों के सहयोग से सुबह 6 बजे से ही प्रभावित वार्डों में पार्षदों व नागरिकों की मांग पर लगभग 50 से अधिक स्थानों पर टैंकर की सप्लाई किया गया।
वहीं दूसरी ओर पानी की किल्लत को देखते हुए अधिकारियों ने भी खराब मोटर पंप को सुधरवाने सक्रियता दिखाते हुए रायपुर से पार्ट्स मंगवाकर टूटे बेयरिंग व अन्य सामग्री लगवा कर खराबी दूर कराया। इस दौरान जलगृह के कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम सहायक अभियंता गिरीश दीवान सब इंजीनियर मोहित मरकाम जल कार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
24 एमएलडी फिल्टर प्लांट से पानी सप्लाई की स्थिति
24 एमएलडी फिल्टर प्लांट से शहर के मध्य और पुराने वार्डों में पानी सप्लाई की जाती है, जिसमें शकर नगर, मोहन नगर, आमा पारा, गंज पारा, आपापुरा, शक्ति नगर, शांति नगर, केलाबाड़ी, कसारीडीह, घासीदास वार्ड और पदमनाभपुर क्षेत्र शामिल हैं। इन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई के लिए संबंधित टंकियों में पानी भरा जाता है। लेकिन, गत रात्रि और शनिवार सुबह नल नहीं खुलने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस समस्या को देखते हुए नगर निगम महापौर और जलगृह प्रभारी के मार्गदर्शन में प्रभावित क्षेत्रों में 50 से अधिक स्थानों पर टैंकर द्वारा पानी सप्लाई की गई। वहीं, दोपहर तक मोटर में आई तकनीकी खराबी को सुधार कर देर रात तक सभी वार्डों में पानी की सप्लाई सामान्य कर दी गई।