भिलाई। दुर्ग जिले में लगातार सड़क हादसों का दौर जारी है। आए दिन हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे है। सोमवार दोपहर को नंदनी थाना क्षेत्र में एक खौफनाक हादसा हुआ। मुरुम और रेत से लोडेड ट्रक ने 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को रौंद दिया। हादसा उस वक्त हुआ जब महिला सड़क पार कर रही थी और डंफर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे हुआ, जब महिला, जिनका नाम लगनी देवी था, खजूर बस्ती स्थित अपने घर से सड़क पार कर दूसरी ओर जा रही थी। महिला को देख कर भी डंफर चालक ने अपनी रफ्तार नहीं घटाई और उसे कुचल दिया।

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। गुस्साए स्थानीय निवासियों ने डंफर को घेर लिया था, और पुलिस ने जल्द ही डंफर को जब्त कर लिया। ड्राइवर घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे बुलवाया है। पुलिस ने डंफर की फिटनेस और अन्य कागजात की जांच करने का निर्णय लिया है, और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लगनी देवी रोजाना इसी समय अपनी पोती के साथ सड़क पार करती थी, और वह अपने परिचित के घर जाती थी। सोमवार को भी जब वह सड़क पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार डंफर ने उसे कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंफर में रेत लोड था और वह काफी तेज गति से चल रहा था। छावनी थाना पुलिस ने मृतक महिला का शव उठाकर सुपेला शास्त्री अस्पताल के मर्च्यूरी में रखवा दिया है, और दुर्घटना की जांच जारी है।
