Bhilai Times

दुर्ग सिटी MLA अरुण वोरा ने शहर वासियों को दी अक्ति, परशुराम जयंती और ईद की बधाई; मंदिर में पूजा अर्चना कर शहर की समृद्धि की कामना की

दुर्ग सिटी MLA अरुण वोरा ने शहर वासियों को दी अक्ति, परशुराम जयंती और ईद की बधाई; मंदिर में पूजा अर्चना कर शहर की समृद्धि की कामना की

दुर्ग। दुर्ग शहर के वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने शहर वासियों को अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम जयंती एवं ईद की बधाई दी। सुबह मंदिर में पूजा अर्चना एवं शहर की समृद्धि की कामना करने के बाद वे मुस्लिम समाज के कार्यक्रम में पहुंचे एवं सभी से मेल मुलाकात कर ईद की शुभकामनाएं दीं। वोरा ने कहा कि दुर्ग की सामाजिक समरसता पूरे देश के लिए मिसाल है जहां सर्वधर्म समभाव की भावना से प्रेरणा ली जा सकती है।

अक्षय तृतिया के अवसर पर अनेकों शुभ कार्य किए जाते हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई अपील दोहराते हुए उन्होंने कहा कि इस दिन का छत्तीसगढ़िया संस्कृति में भी विशेष महत्व भी है आज से नई फसल के लिए तैयारी शुरू होती है। मिट्टी के गुड्डे-गुड़ियों की शादी की परम्परा से हमारे पुरखों ने इस त्यौहार को धरती से जोड़ा है। किन्तु बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता जरूरी है।

अक्ति के शुभ दिन के महत्व को देखते हुए छत्तीसगढ़ में पिछले साल से माटी पूजन अभियान की शुरूआत कर मिट्टी की उर्वरा शक्ति को अक्षय रखने की अच्छी पहल की गई है। मंदिर में पूजा अर्चना करने एवं ईद मिलन के दौरान अपिव आयोग उपाध्यक्ष आर एन वर्मा, महापौर धीरज बाकलीवाल, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, अब्दुल गनी एल्डरमैन राजेश शर्मा मौजूद थे।


Related Articles