दुर्ग शहर MLA अरुण वोरा ने विभिन्न विकास कार्यों का किया निरिक्षण; कहा- नागरिको के जीवन स्तर में हो रहा है सुधार… गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं को मजबूत करने का प्रयास जारी; डिटेल में पढ़िए खबर

दुर्ग। दुर्ग शहर MLA अरुण वोरा ने शहर के निकाय क्षेत्र में नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार तथा गुणवत्तापूर्व सुविधाएं व अधोसरंचना मजबूत करने की दिशा में 16 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन शंकरनाला का निरीक्षण किया एवं गिरधारीनगर नाला की साफ-सफाई एवं 45 लाख की लागत से बरसात पूर्व संधारण एवं सफाई कार्य को जल्द प्रारंभ करने को कहा जिससे आस-पास के क्षेत्रों में जल भराव एवं संक्रमक बीमारियों से बचाव हो सके।

शंकरनगर में 25 लाख की लागत निर्माणाधीन हमर क्लीनिक-हमर द्वार का भूमिपूजन किया एवं स्कूल पहुंचकर बच्चों के साथ माध्यन्ह भोजन कर की गुणवत्ता परखा एवं प्रमुख बाजार के आसपास के क्षेत्र होने के कारण सुबह-सुबह गली-गली मोहल्लो में घुम-घुमकर निर्माणाधीन 39 लाख सीमेंटीकरण एवं शुगम यातायात के लिए चल रहे कुल 68 लाख से मोतीपारा, शंकरनगर व विवेकानंद वार्ड में डामरीकरण, कुल 25 लाख कार्य को देखा।

वार्ड परिक्रमा कार्यक्रम के दौरान विधायक वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने विवेकानंद वार्ड, मोतीपारा, शंकरनगर के आमजनता से मिलकर मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत् नागरिको को आय, निवास, जन्म व विवाह प्रमाण पत्र, 0-5 वर्ष तक के बच्चों आधार कार्ड एवं पेन कार्ड सहित अन्य शासन के द्वारा दी जा रही घर पहुंच सेवाओं के संबंध में एवं धन्वंतरित मेडिकल स्टोर्स में बॉडडेट एवं जैनेरिक दवाईयों पर 70 प्रतिशत छूट, मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से जनसामान्य का नि:शुल्क ईलाज व दवाईयां एवं बेरोजगारी भत्ता के बारे में पूछताछ की।

भ्रमण के दौरान एमआईसी प्रभारी दीपक साहू, भोला महोबिया, संजय कोहले, मनदीप भाटिया, शंकर ठाकुर, पार्षद बिजेन्द्र भारद्वाज, सतीष देवांगन, चंद्रशेखर चंद्राकर, एल्डरमेन राजेश शर्मा, देव सिन्हा, मनीष यादव, कृष्णा देवांगन, कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, अपर आयुक्त मोनेन्द्र साहू, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जल निरीक्षक नारायण ठाकुर, वार्ड इंजीनियर करण यादव, विकास दमाहे, राजकुमार पाली, शिव वैष्णव उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

महानदी नाव हादसे में मृतकों को चार-चार लाख की...

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिसा के शारद्धा घाट के समीप पत्थर सैनी के दर्शनार्थ जा रही श्रद्धालुओ से भरी नाव पलटने के दौरान...

दुर्ग में पति ने पत्नी को उतारा मौत के...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हैरान करने वाला हत्या का मामला सामने आया है। दरहसल एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के...

भिलाई में ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक के 7 पेनलिस्ट...

भिलाई। ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई की है। सट्टा खिलने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने...

छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व अधिकारी अमन सिंह और उनकी...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह के को बड़ी राहत मिली है। उनके खिलाफ आय से...

ट्रेंडिंग