दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने अपने विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत सभी शासकीय हायर सेकेण्डरी, हाई स्कूल, मिडिल स्कूल एवं प्रायमरी स्कूलों के शाला प्रबंधन हेतु विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्ति किए। नियुक्त हुए प्रतिनिधियों की टोली ने विधायक से भेंट कर उनके प्रति आभार व्यक्त किएl

कसारीडीह बोरसी भाजपा मंडल से प्रतिनिधि गणों में पोषण साहू, सुनील साहू, दीपक उमरे, कौशल साहू, लाकेश्वर साहू, कुलदीप साहू, डॉ. केशव साहू एवं अन्य कार्यकर्ता लीलाधर पाल, अनुपम मिश्रा, मोहन बागुल, देवेंद्र टंडन,अश्वनी साहू उपस्थित रहे। गणेश निर्मलकर, महेन्द्र चोपड़ा, दुष्यंत साहू, राजकुमार यादव, आदित्य झा, मीना वर्मा सहित अन्यों की भी नियुक्तियां हुई है।