दुर्ग शहर MLA वोरा ने की गृहमंत्री साहू एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डहरिया से मुलाकात; शहर के विकास कार्यों के बारे में की चर्चा

भिलाई। दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निजी निवास में उनसे व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से मुलाकात की। वोरा ने मुलाकात कर दुर्ग शहर में विकास कार्यों के लिए धनराशि की मांग की, जिसपर दोनो ही मंत्रियों ने आश्वस्त किया कि दुर्ग शहर के विकास के लिए कभी भी धनराशि की कमी नहीं होगी।

उल्लेखित है कि दुर्ग शहर में लगातार विकास कार्य चल रहे है, शहर का सौंदर्यकरण किया जा रहा है, आवागमन में आसानी हो उनके लिए पूरे शहर के सड़को का चौड़ीकरण करा जा रहा है, पर्यटन के क्षेत्र में ठगड़ा बांध पर पिकनिक स्पॉट बनाया जा रहा है, जिसका कार्य अंतिम पड़ाव पर है, शिवनाथ नदी के तट पर अब शिवनाथ रिवर फ्रंट एवं लक्ष्मण झूला का निर्माण किया जा रहा है। हर चौक चौराहे पर हाईमास्ट लाइट लगाया गया है। विधायक वोरा की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट का शुभारंभ किया है ।मुलाकात के बाद वोरा ने कहा कि बीते चार साल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने न सिर्फ दुर्ग बल्कि समूचे प्रदेश में विकास की नई इबारत गढ़ने का काम सफलतापूर्वक किया है।

Exit mobile version