दुर्ग कलेक्टर ने 3 बड़े और अहम प्रोजेक्ट का किया निरिक्षण: NH पर निर्माणधीन कुम्हारी फ्लाईओवर के इंफ्रास्ट्रक्चर में चूक, अगले साल… बड़े तरिया होगा आकर्षण का केंद्र… यहां बन रहा है स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज, छात्रों के लिए सभी सुविधाओं से लैस

  • पूर्ण रूप से अगले साल तक शुरू होगा कुम्हारी फ्लाईओवर
  • कुम्हारी के बड़े तरिया का निरिक्षण; टॉय ट्रैन बच्चों के लिए आकर्षक का केन्द्र
  • धनोरा में निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज का निरीक्षण

भिलाई। दुर्ग के कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने बुधवार को जिले के 3 अहम और बड़े प्रोजेक्ट का निरिक्षण किया। जिसमें नेशनल हाईवे पर निर्माणधीन कुम्हारी फ्लाईओवर, कुम्हारी में ही बन रहे बड़े तालाब (बड़े तरिया) और धनोरा में धनोरा में निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज शामिल है। कुम्हारी में बन रहे फ्लाई ओवर ब्रिज बड़ी तकनीकी खामी पाई गई है। जिस कारण इसकी डेड लाइन दिसंबर तक बढ़ गई है। बड़े तरिया में और पेड़ लगाने के निर्देश दिए गए है। धनोरा में बन रहे है स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज में आधुनिक लैब, लाइब्रेरी और इंटरनेट की सुविधा छात्रों कोप मिलेगी, इन सभी व्यवस्थाओं का दुर्ग डीएम मीणा ने निरिक्षण किया है।

पूर्ण रूप से अगले साल तक शुरू होगा कुम्हारी फ्लाईओवर

नेशनल हाईवे पर निर्माणधीन कुम्हारी ओव्हर ब्रिज का दुर्ग जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने निरीक्षण किया है। इस फ्लाईओवर के निर्माण में बहुत बड़ी चूक सामने आई है। इंफ्रास्ट्रक्चर में गलती के चलते कुम्हारी ओव्हर ब्रिज का दायाँ स्टील आर्च डिसमेंटल होगा। कांट्रेक्टर स्वयं के खर्चों पर स्टील आर्च ब्रिज डिसमेंटल करेगा। कांट्रेक्टर ने ब्रिज की नई डेड लाईन दिसंबर 2023 दी है। साथ ही भारी वाहनों के आवागमन के लिए कुम्हारी के ओपन साईड ब्रिज की जल्द ही लोड टेस्टिंग होगी। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा बुधवार को निरीक्षण करने के लिए कुम्हारी फ्लाई ओवर ब्रिज पहुंचे। यहां उन्होंने ब्रिज के निर्माण को लेकर इंजिनियर्स से जानकारी मांगी।

15 दिनों के भीतर पूरा करें डिसमेंटल का कार्य: कलेक्टर
संबंधित इंजिनियर ने बताया कि हायर अथॉरिटी ने ब्रिज के स्टील आर्च में तकनीकी खामी पाई है। तय बिंदुओं पर कार्य न होने के चलते ऐसा हुआ है। इसलिए अथारिटी ने ब्रिज में बने 60 मीटर लंबे स्टिल आर्च को डिसमेंटल करने का आदेश दिया है। इस पर कलेक्टर ने अधिकारियों और ठेकेदार को निर्देश दिया को वो तुरंत डिसमेंटल का कार्य शुरू करें और इसे 15 दिनों के भीतर पूरा करें। इस अवसर पर भिलाई नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास, प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मण तिवारी, अपर कलेक्टर जागेश्वर कौशल और एसडीएम बृजेश सिंह क्षत्रिय उपस्थित थे।

कुम्हारी के बड़े तरिया का निरिक्षण; टॉय ट्रैन बच्चों के लिए आकर्षक का केन्द्र

दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने कुम्हारी में निर्माणाधीन बड़ा तालाब (बड़ा तरिया) का निरीक्षण किया है। इस दौरान DM मीणा ने वेडिंग जोन में कैनोपी लगाने व कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने टॉय ट्रेन को बच्चों के अनुरूप और आकर्षक बनाने कहा व म्यूजिकल फाउंटेन के लिए बने विडियो की सराहना की। साथ ही कलेक्टर मीणा ने बड़ा तालाब में छायादारों पेड़ों की संख्या बढ़ने के निर्देश दिए है, ताकि आगन्तुक धूप में भी जनता आंनद ले सकें।

धनोरा में निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज का निरीक्षण

कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने धनोरा में निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज का निरीक्षण कर व्यस्वस्थाओं का जायजा लिया। परिसर में स्वामी आत्मानंद की प्रतिमा भी लगेगी, छात्रों के लिए बेडमिंटन, टेबल-टैनिस व अन्य इंडोर गेम्स की सुविधा मिलेगी।इसके साथ ही कलेक्टर मीणा ने मानकों के आधार पर फिजिक्स, कैमेस्ट्री सहित सभी लैंब्स को अपग्रेड करने, कैंपस में इंटरनेट सर्विस तथा लाइब्रेरी में न्यूज पेपर/मैग्जीन रिडिंग जोन तथा ई-लाईब्रेरी बनाने के निर्देश भी दिए है।

Exit mobile version