दुर्ग कलेक्टर मीणा की लेट नाइट चौपाल: शिविर में प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

दुर्ग। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर कल रात ग्राम पंचायत खम्हरिया में क्षेत्रवासियों की समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए रात्रिकालीन चौपाल का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए, आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर ही सफलता पूर्वक किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर ने ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनकर निश्चित समय सीमा में आवेदन का निराकरण हो इसके लिए उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड, बिजली, पानी, आवास, प्रमाण पत्र और राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण के लिए तत्परता पूर्वक कार्यवाही की जाए। शिविर में प्राप्त अधिकांश शिकायतों का मौके पर भी निस्तारण किया जाए इसके लिए संबंधित अधिकारियों के द्वारा यथासंभव प्रयास भी किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत सीइओ अश्वनी देवांगन, प्रषिक्षु आई.ए.एस. लक्ष्मण तिवारी उपस्थित थे।

Exit mobile version