दुर्ग में एक और बदमाश तड़ीपार: जिला कलेक्टर ने संतोष झा के खिलाफ की जिला बदर की कार्रवाई… दुर्ग समेत इन 7 जिलों में नो एंट्री; रेलवे कर्मी पर जानलेवा हमला करने समेत कई मामले दर्ज..,

दुर्ग। दुर्ग जिले में गुंडा-बदमाशों के खिलाफ जिला तड़ीपार की कार्रवाई लगातार जारी हैं। इसके पहले भी दुर्ग पुलिस अधीक्षक के अनुशंसा पर जिला कलेक्टर ने 6 बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई हैं। इसी कड़ी में भिलाई के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के रहने वाले बदमाश संतोष झा के खिलाफ जिला कलेक्टर ने ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिला बदर की करवाई की हैं। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत की गई हैं।

जिला कलेक्टर के आदेश के बाद संतोष झा दुर्ग समेत सीमावर्ती 6 जिलों में भी प्रवेश नहीं लकर पाएगा। दुर्ग और आसपास के सीमावर्ती जिले रायपुर, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, बालोद और धमतरी की सीमाओं में उसका प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार, संतोष झा भिलाई के चौहान टाउन का रहने वाला हैं। उसने और उसके भाई ने चौहान टाउन में एक रेलवे कर्मी पर जानलेवा हमला करते हुए उसका पैर तोड़ दिया था।

बताया जा रहा है कि एक हफ्ते के अंदर संतोष झा को जिला छोड़ना होगा। पुलिस के प्रतिवेदन के आधार पर उसे जिलाबदर किया गया है। बदमाश संतोष झा पर जान से मारने की धमकी और सामाजिक तत्वों के साथ मिलकर मोहल्ले में शहर में अशांति फैलाने के संबंध में कई थानों में अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के खिलाफ कई बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी पूर्व में की जा चुकी है।

Exit mobile version