Bhilai Times

अवैध निर्माण के खिलाफ दुर्ग निगम ने लिया एक्शन; निगम के नोटिस के बाद भी नहीं हटाई बाउंड्रीवाल और बाथरूम, निर्माण में तोड़फोड़ की कार्रवाई… लगातार मिल रही थी शिकायत; तहसीलदार भी रहे मौजूद

अवैध निर्माण के खिलाफ दुर्ग निगम ने लिया एक्शन; निगम के नोटिस के बाद भी नहीं हटाई बाउंड्रीवाल और बाथरूम, निर्माण में तोड़फोड़ की कार्रवाई… लगातार मिल रही थी शिकायत; तहसीलदार भी रहे मौजूद

दुर्ग। दुर्ग नगर निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर वार्ड 19 तितुरडीह, सब्जी मंडी प्रांगण पानी टंकी के पास तितुरडीह, अतिक्रमणकर्ता दिलबाल सिंह ढिल्लन आ.स्व.मंगल सिंह द्वारा कबाड़ कय विक्रय कार्य का व्यवसाय करते हुए स्थल पर पक्का निर्माण कार्य कर अतिक्रमण को हटवाया गया है। यहां बाउंड्रीवाल व बाथरूम का भी पक्का निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया गया था। जिससे शासकीय, सार्वजनिक व अन्य भूमि बाधित हो रही थी।

निगम ने थमाया था नोटिस
निगम के भवन शाखा द्वारा कब्जाधारियों को नोटिस के माध्यम से जानकारी दी जा चुकी थी। नोटिस के बाद भी बाउंड्रीवाल नही हटाया था इस क्रम में आज गुरुवार को भवन शाखा अधिकारी प्रकाशचंद थावनी के मार्गदर्शन में कार्रवाही करके जेसीबी से निर्माण को तोड़कर हटाया गया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार, भवन, सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान, नोडल अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, सहायक भवन निरीक्षक विनोद मांझी, सहायक राजस्व प्रभारी योगेश सूरे मौजूद थे।

कई बार हो चुकी है शिकायत
बाउंड्रीवाल एवं बाथरूम बनाकर कब्जा के संबंध में कई बार लोगों ने शिकायत भी की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निगम ने कार्रवाई करते हुए आज मोहन नगर पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जा पक्का बाउंड्रीवाल व बाथरूम को तोड़कर हटवाया गया। कार्यवाही के मौके ओर कब्जाधारी द्वारा बाकी अवैध निर्माण अतिक्रमण को एक हप्ते के भीतर स्वयं हटा देने के लिए मौजूद अधिकारियों से समय मांगा है।


Related Articles