दुर्ग निगम ने सरकारी रोड पर अवैध चैनलिंग फेंसिंग उखाड़ा… कलेक्टर TL में मिली थी शिकायत; नोटिस की अनदेखी के बाद हुई कार्रवाई

दुर्ग। दुर्ग में कलेक्टर समय सिमा (TL) मीटिंग में सरकारी रोड में चैनलिंग फेंसिंग की शिकायत मिली थी, जिसका निराकरण दुर्ग निगम ने कर दिया है। दुर्ग निगम के वार्ड क्रमांक 53 न्यू आदर्श नगर कात्यायनी मंदिर क्षेत्र के करीब शासकीय सड़क पर चेनलिंग फेंसिंग का घेरा कर अवैध कब्जा की शिकायत टीएल के समय कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को आवेदन के माध्यम किया गया था। जिस पर कलेक्टर चौधरी द्वारा समस्या सुनी गई और नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर को शीघ्र कार्यवाही करने के लिए आवश्यक पहल करने को कहा।

आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश के बाद भवन अधिकारी गिरीश दीवान के मार्गदर्शन में को न्यू आदर्श नगर, पोटियाकला, दुर्ग में एमडी कंवर एवं जगतराम देवांगन द्वारा नाली क्षेत्र को कव्हर करते हुए सडक क्षेत्र से लगाकर चेनलिंक फेंसिंग कर घेरा किया गया था. जिससे सडक एवं नाली क्षेत्र बाधित हो रही है।उक्त फेंसिंग को हटाये जाने अनावेदको को इस कार्यालय से माध्यम से नोटिस जारी किया गया था। तथा स्थल पर कब्जा हटाने के लिए मौखिक रूप से बोला गया था। तदुपरांत नोटिस जारी किया गया था।

उसके बाद भी नोटिस को अनदेखा किया गया और अतिक्रमण कर्ता द्वारा चेनलिंग फेंसिंग को नहीं हटाया गया। मंगलवार को शाम कार्रवाही करने पहुँचे अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं भवन निरीक्षक विनोद मांझी के नेतृत्व में एक्शन लेते हुए सड़क बाधित कर चेनलिंग फेंसिंग अतिक्रमण-कब्जा को हटवाकर कब्जा मुक्त किया गया।अधिकारी द्वारा सम्बंधित को सड़क क्षेत्र में दोबारा चेनलिंग फेंसिंग कब्जा नहीं करने की चेतावनी दी गई।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम कल...

दुर्ग। दुर्ग जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (CMHO) अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम 30, जून को रिटायर हो रहे है। उनके रिटायरमेंट के...

CG में मौसम को लेकर अलर्ट जारी: कई जिलों...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो...

छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन को मिला राज्य...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्य सचिव को अमिताभ जैन को अतरिक्त प्रभार सौंपा है। शासन ने आदेश जारी कर 1989 बैच के आईएएस अमिताभ...

माइलस्टोन अकेडमी में PTM रहा खास, “हाउस होल्ड ऑब्जेक्ट”...

भिलाई। माइलस्टोन अकेडमी भिलाई अक्सर कुछ न कुछ क्रिएटिव प्रोग्राम ऑर्गनाइज करते रहती है। इसी कड़ी स्कूल द्वारा शनिवार को पेरेन्टस टीचर मीटिंग का...

ट्रेंडिंग