Durg Crime : टंगिया से वार कर अधेड़ की हत्या, पड़ोसी युवकों ने वारदात को दिया अंजाम

दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र में फिर एक अधेड़ की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। 5 दिनों के भीतर यह दूसरी हत्या है। ओम नगर उरला में टंगिया से वार कर एक अधेड़ की हत्या की गई है। आपसी विवाद के चलते दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है।

मृतक का नाम 45 वर्षीय भूपेंद्र सिंह राजपूत है। आरोपियों और मृतक का घर आमने सामने है। पुलिस दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दोनों युवक एक ही परिवार के हैं। वारदात में एक महिला के भी शामिल होने का संदेह है।

Exit mobile version