छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में दुर्ग संभाग ने जीता कबड्डी का फाइनल; स्टेट लेवल कंपटीशन में भिलाई की गर्ल्स टीम ने खेला शानदार खेल… पाया फर्स्ट स्पॉट; मेयर पाल ने दी बधाई

दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में दुर्ग संभाग ने बाजी मारी है। छत्तीसगढ़ में स्टेट लेवल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत सभी 14 टाइप के गेम्स का फाइनल मुकाबला रायपुर मे संपन्न हुआ। जिसमे कबड्डी खेल प्रतियोगिता मे दुर्ग संभाग से नगर पालिक निगम भिलाई की बालिका टीम ने विजय हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया है।

इन प्लेयर्स ने दिलाई जीत
18 वर्ष तक की आयु वाली विजेता बालिका टीम मे रूखसार खातून, संध्या चौहान, अंजलि यादव, सिनता तनिसा, रूपल यादव, आयशा खातून, वैशाली राज और ज्योति बिसाल आदि टीम का हिस्सा रही। विजेता टीम को खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन की संचालक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

महापौर ने दी बधाई
भिलाई निगम की बालिका टीम द्वारा कबड्डी मे प्रथम स्थान अर्जित किये जाने पर भिलाई निगम के महापौर नीरज पाल व आयुक्त रोहित व्यास द्वारा इसे गर्व का विषय बताकर विजेता टीम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।

वार्ड, जोन और निकाय स्तर के बाद हुआ स्टेट लेवल
गौरतलब है कि भिलाई में वार्ड स्तर, जोन स्तर व निकाय स्तर पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमे सभी आयु वर्ग के लोगो को शामिल कर खेल का आयोजन किया गया था। इस खेल को लेकर लोगो मे काफी उत्साह नजर आया था, तो वही पारंपरिक खेल को बढ़ावा भी मिला। निकाय स्तर के बाद जिला स्तर में भी निगम भिलाई की टीम दमखम के साथ मैदान में उतरी थी और संभाग स्तर के खेल के लिए चयन हुई थी।

भिलाई की गर्ल्स टीम ने किया कमाल
संभाग स्तर में विजय हासिल करने के बाद राज्य स्तरीय खेल में मौका मिला और वहां भी बालिका कबड्डी की टीम ने जीत हासिल की और अपना परचम लहराया। सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि 0-18 उम्र समूह में पूरे राज्य में बालिका कबड्डी भिलाई की टीम ने जीत हासिल की है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रायपुर लोकसभा में 38 अभ्यर्थी मैदान में: सुबह 7...

रायपुर। रायपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 7 मई की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। मतदान की समाप्ति 6 बजे शाम को...

हॉकी हब राजनांदगांव से एक और प्लेयर का सिलेक्शन:...

राजनांदगांव। हॉकी नर्सरी राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) की कु.अनिशा साहू का चयन ब्रेडा नीदरलैंड में 18 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित है। टूर ऑफ...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का डोर टू डोर जनसम्पर्क...

दुर्ग। प्रचार प्रसार का दौर पांच मई को संध्या पांच बजे खत्म हो गया इसके बाद छह मई को डोर टू डोर जनसंपर्क कांग्रेस...

BSP में एक और हादसा: पैनल बैठाने का चल...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के SMS 3 में शनिवार-रविवार की देर रात भीषण आग लग गई थी। आग लगने से वहां अफरा तफरी मच...

ट्रेंडिंग