छत्तीसगढ़ में राज्‍य सरकार ने दो IAS अफसरों का किया ट्रासंफर: दुर्ग संभागायुक्त महादेव कावरे को मिली बड़ी जिम्मेदारी… JP पाठक होंगे नए डिविशनल कमिश्नर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो IAS अफसरों का तबादला किया गया है। दुर्ग संभागयुक्त महादेव कावरे को आवास एवं पर्यावरण विभाग का विशेष सचिव (स्‍वतंत्र प्रभार) बनाया गया है। साथ ही वाणिज्यिक कर (अबकारी) विभाग का विशेष सचिव और आबकारी आयुक्‍त का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। महादेव कावरे को नगर तथा ग्राम निवेश प्रबंध संचालक व छत्‍तीसगढ़ स्‍टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड (CSMCL) का आयुक्‍त बनाया गया है। कावरे अभी दुर्ग संभाग के कमिश्‍नर हैं। वहीं, जनक प्रसाद पाठक को दुर्ग संभाग आयुक्‍त बनाया गया है। बता दें कि जनक प्रसाद पाठक को अभी 14 अगस्‍त को ही स्‍टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन की जिम्मेदारी दी गई थी।

देखिये आदेश की कॉपी :-

Exit mobile version