पुलिस कर्मचारियों को समय पर मेडिकल भत्ता और TA मिले… दुर्ग रेंज IG ने दिए सख्त निर्देश, कहा- बिल को अनावश्यक रूप से न रखे लंबित

  • दुर्ग, बालोद और बेमेतरा में विभिन्न मदो के तहत उपलब्ध कराए गए बजट के संबंध में ली गई बैठक
  • IG गर्ग ने लंबित बिल, भुगतान बिल एवं सभी प्रकार के मद पर चर्चा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक IPS राम गोपाल गर्ग द्वारा दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिले के विभिन्न मदों के तहत उपलब्ध कराए गए बजट के वित्तीय प्रबंधन की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का गुरुवार आयोजन किया गया। इस बैठक में बजट के सही उपयोग और इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कर्मचारियों के मेडिकल और यात्रा भत्ते के बिल अनावश्यक रूप से लंबित न रहें और समय पर उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लंबित बिलों के शीघ्र निपटारे के लिए विशेष ध्यान दिया जाए ताकि कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

इसके अतिरिक्त, बैठक में विभिन्न मदों के अंतर्गत किए गए खर्च और उनके दस्तावेज़ीकरण पर भी चर्चा की गई। गर्ग ने यह भी निर्देश दिए कि भविष्य में सभी वित्तीय कार्यवाही समय सीमा एवम कुशलता के साथ किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि बजट की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए और इसकी रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जाए।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में वित्तीय प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी और अपने विचार साझा किए। पुलिस महानिरीक्षक ने सभी अधिकारियों से सुझाव भी मांगे और उन्हें सुधारात्मक उपायों को लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अलेक्जेंडर किरो डीएसपी दुर्ग, राजेश कुमार झा डीएसपी बेमेतरा, नवनीत कौर डीएसपी बालोद सहित अन्य कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।

Exit mobile version