15 अप्रैल को नामांकन भरेंगे दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू: 9 विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ जमा करेंगे अपना नामांकन, पूर्व CM बघेल भी होंगे शामिल

दुर्ग। 7 मई को होने जा रहे मतदान के लिए दुर्ग लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू कल यानी 15 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सुबह 10:00 बजे सभी कार्यकर्ताओं को गंज मंडी प्रांगण में एकत्रित होने का आह्वान किया गया है। वहां से रैली के रूप में दुर्ग कलेक्ट्रेट तक जन सैलाब रैली के रूप में पहुंचेगी। फिर राजेंद्र साहू अपना नामांकन दाखिल करेंगे दुर्ग लोकसभा के प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने सभी से अपील की है कि सब अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर नामांकन रैली को सफल बनाएं। और इस बार परिवर्तन के लिए वोट करें। अपने भविष्य के लिए ,स्वास्थ्यगत सुविधाओं के लिए ,शिक्षा के लिए। इस रैली में राजनांदगांव के लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति होगी। नौ विधानसभा के जिला कांग्रेस कमेटी ने सभी विधानसभा के जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य कार्यकर्ता एनएसयूआई,युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस इंटक मजदूर कांग्रेस सेवादल एवं अन्य प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।

Exit mobile version