लूट के आरोपी को दुर्ग पुलिस ने कुछ घंटों में ही पकड़ा

भिलाई। दुर्ग पुलिस के छावनी थाना पुलिस ने अपनी तत्परता से कुछ ही घंटों में मोबाइल लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी पवन उर्फ ब्रुसली और शेख अरमान के कब्जे से लूटी गई मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की। घटना 18 जनवरी 2025 की रात की है, जब आरोपी ब्रुसली और शेख अरमान ने भिलाई के सुन्दर टेंट हाउस के पास संतोष बघेल से पैसे की मांग की और पैसे न देने पर उनका मोबाइल फोन लूट लिया।

इसके बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने 19 जनवरी को मुखबिर से मिली सूचना पर पावर हाउस भिलाई में घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

आरोपियों ने पूछताछ में लूट की घटना को स्वीकार किया और पुलिस ने उनका मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version