अब एक फोन पर मिलेंगे जरूरी दस्तावेज : दुर्ग विधायक ने मितान योजना के सदस्यों का बढ़ाया उत्साह, वोरा बोलें- जनता व सरकार के बीच सीधी कड़ी है योजना

भिलाई। दुर्ग शहर की जनता को, खासकर बुजुर्गों, दिव्यांगों और निरक्षरों को घर बैठे आसानी से 14545 टोल फ्री नंबर डायल कर मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेज की नकल, गैर-डिजिटाइज्ड (भूमि रिकॉर्ड आदि की प्रति), मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण, जन्म प्रमाणपत्र सुधार, मृत्यु प्रमाणपत्र सुधार, विवाह प्रमाणपत्र सुधार आदि नागरिक सेवाएं घर बैठे मिलेंगी। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज मुख्यमंत्री मितान योजना के वालेंटियर्स से मुलाकात कर सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। वोरा ने कहा कि मितान योजना जनता और सरकार के बीच की सीधी कड़ी है। ऐसी योजना केवल छत्तीसगढ़ की जनहितैषी सरकार ही शुरू कर सकती थी। आगामी समय में 100 प्रकार की सेवाएं मिल सकेंगी। अभी शुरुआत में 14 नगर निगमों में 13 प्रकार की सेवा उपलब्ध होगी। बहुत जल्द पूरे प्रदेश में इस योजना को बढ़ाया जाएगा और अन्य सेवाएं भी इस योजना के माध्यम से प्राप्त की जा सकेंगी। इस योजना के शुरू होने से सरकारी काम और आसान हो जाएंगे। मितानों के जरिये लोगों को घर बैठे नागरिक सेवाओं का लाभ तय समय-सीमा में पूरी पारदर्शिता के साथ उनके डोर-स्टेप पर मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री का यह योजना शुरू करने के लिए आभार जताया है।

Exit mobile version