दुर्ग MP विजय बघेल ने बजट में दी प्रतिक्रिया: कहा- जन आकांक्षाओं के अनुरूप सर्व हिताय, सर्व सुखाय, समदर्शी, जनहित, राष्ट्रहित से परिपूर्ण बजट हुआ पेश

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग सांसद विजय बघेल ने वित्तीय बजट में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र दामोदर दास मोदी के निर्देशन मे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जन आकांक्षाओं के अनुरूप सर्व हिताय, सर्व सुखाय, समदर्शी, जनहित, राष्ट्रहित से परिपूर्ण बजट पेश किया है। इसकी बारीकियों को ध्यान से पढे तो पता चलेगा कि अंतिम व्यक्ति से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं सभी वर्गो के उधोगों का पूरा पूरा ध्यान रखा गया है।

टैक्स के स्लेब को न्यूनतम छूट 5 लाख से 7 लाख से लेकर हर स्तर पर राहत प्रदान की है। भारत की अर्थव्यवस्था पिछले 9 साल मे विश्व की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। इस बजट से विरोधी चारों खाने चित्त हो गये है, आलोचना के शब्द नहीं मिल रहे है तो अनर्गल प्रलाप कर रहे है और लोक कल्याण के इस बजट को चारों तरफ प्रशंसा ही मिल रही है।

Exit mobile version