Durg News : 111 खाताधारकों के खातों में अवैध रूप से आए 86 लाख, जांच में जुटी पुलिस

भिलाई। सैकड़ों खाताधारकों के खाते में अवैध रुप से लाखों रुपए ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है। पुलिस को गृह मंत्रालय के पोर्टल से मिली शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मोहन नगर थाने में जुर्म दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

मोहन नगर पुलिस ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समनवय पोर्टल के द्वारा म्यूल एकाउंट खाता धरकों का अवलोकन कर पाया कि दुर्ग रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित कर्नाटका बैंक शाखा ग्राउंड फ्लोर में है। इसके 111 खाता धारकों के एकाउंट में अलग-अलग राज्यों में हुए साइबर ठगी द्वारा अर्जित करने के लिए 86 लाख 33 हजार, 247 रुपए पाए गए है। उक्त 111 बैंक खातों में अवैध रुप से लाभ अर्जित करने के लिए खातों का उपयोग किया गया है। इन खातों को लेकर अन्य राज्यों में ऑन लाइन शिकायत भी दर्ज की गई है।

साइबर क्राइम की टीम खातों के लेनेदेन को लेकर जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने किसी भी खाता धारक का नामजद कार्रवाई नहीं की है। आने वाले दिनों में पुलिस खाता धारकों को उनके आधार कार्ड समेत उनका डिटेल मंगाकर पूछताछ करने की तैयारी में है। इसे लेकर सहायक शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार ने बताया कि सारी डिटेल साइबर टीम को उपलब्ध करा दिया गया है।

Exit mobile version