दुर्ग। गर्मी बढ़ते ही आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। बीती देर रात उतई थाना क्षेत्र के सेलूद गांव में उमेश देवांगन के घर में आग लग गई। जब तक अग्निशमन विभाग की टीम वहां पहुंची आग काफी फैल गई थी। घर के अंदर रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेलूद निवासी उमेश देवांगन के घर में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही उन्होंने एक फायर ब्रिगेड वाहन के साथ विजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में फायरमैन मनोज सोनवानी, कुंजेश देशमुख, रूपेंद्र देशमुख और शारदा प्रसाद की टीम को वहां भेजा। टीम जैसे ही वहां पहुंची देखा घर में भीषण आग लगी थी। लोग किसी तरह आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे। तभी एक बड़ा ब्लास्ट हुआ। अग्निशमन कर्मियों और उतई पुलिस ने घर के आसपास से लोगों की भीड़ को दूर किया।
दूसरे घरों में पहुंच सकती थी आग
लोगों को घटना स्थल से दूर करने के बाद टीम ने आग को एक तरफ से बूझाना शुरू किया। टीम ने पहले घर के उस हिस्से की आग को बुझाया, जहां से दूसरे घर लगे थे और वहां भी आग बढ़ने की आशंका थी। इस तरह कई घंटों की मशक्कत के बाद तीन गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
आग लगने का कारण जानने में जुटी पुलिस
उतई पुलिस का कहना है कि वो मकान मालिक उमेश देवांगन से आग लगने के बारे में जानकारी ले रहे हैं। अभी तक आग कैसे लगी इसका कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मकान मालिक से ये भी जानकारी जुटा रही है कि घर के अंदर क्या-क्या कीमती सामान था और कितने का नुकसान हुआ है।