दुर्ग। धमधा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से 11 पेटी अवैध शराब जब्त की है। पुलिस से बचने अवैध शराब तस्करों ने गाड़ी एक गांव में घुसा दी। जिससे गाड़ी एक घर में जाकर टकरा गई, आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। यह शराब मध्यप्रदेश से लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी थी, लेकिन पुलिस ने कार सहित 11 पेटी अवैध शराब और कार जप्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।

दरअसल एक रायपुर पासिंग संदिग्ध कार ग्राम ठेलकाडीह की ओर जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। गस्त पर निकले 112 के जवानों की टीम ने ग्राम ठेलकाडीह चौक पर कार का इंतजार कर रही थी। लेकिन पुलिस वाहन की लाल नीली बत्ती जलते हुये देख कार जालबांधा रोड की ओर वापस मुड़ गई। जिसका पुलिस जवानों ने पीछा किया।
वही पुलिस से बचने कार ग्राम मुड़पार बस्ती में घुस गई। जहां गाड़ी अनियंत्रित होकर घर की दिवाल में टकरा गई एवं पुलिस गाड़ी को नजदीक आते देख वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। कार में लगभग 90 हजार कीमत के मध्यप्रदेश निर्मित 13 बाक्स में गोवा अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। प्रत्येक शीशी में बार कोड लगा हुआ था। वही एक कार जिसकी कीमत करीब पांच लाख रूपये क्षतिग्रस्त हालत को पुलिस ने जब्त की है। आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।