- दुर्ग। जिले के नंदनी थाना क्षेत्र के नंदनी खुंदनी गांव में गणेश पंडाल में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा कि यादव पारा और शीतला पारा के युवकों में डीजे में नाचने के दौरान विवाद उपजा था। इस दौरान जमकर लाठी, डंडे से मारपीट और चाकूबाजी में दो सगे भाई समेत तीन लोगों की जान चली गई। पुलिस 14 आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को धुमाल के नाचने के दौरान युवकों में विवाद हुआ था। इसके बाद शनिवार की शाम धन्नू यादव को विवाद के लिए आकाश पटेल ने फोन कर ललकारा था। दोनों पक्षों में मारपीट के दौरान सगे भाई राजेश यादव और करण यादव की मौत हो गई। वासु यादव की भी मौत हो गई। वहीं आकाश की हालत गम्भीर है।
इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, एएसपी ग्रामीण वेदव्रत सिरमौर, एसडीओपी संजय पुण्डीर सदल बल घटना स्थल नंदिनी खुन्दिनी गांव पंहुचे हैं। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपी धन्नू यादव समेत 14 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।