दुर्ग। देर रात एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जिसमे ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक घायल है, जिसका इलाज सुपेला अस्पताल में जारी है।

बाइक में तीन युवक सवार थे। बताया जा रहा है कि तीनों ही युवक पावर हाउस की तरफ आ रहे थे, तभी पावर हाउस रेलवे स्टेशन के सामने अचानक ब्रेक मारने से बाइक ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक बुरी तरह घायल हो गया।
घायल युवक को सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसका इलाज जारी है। दोनों ही मृतकों का नाम हर्ष मेश्राम और जय बताया जा रहा है। फिलहाल छावनी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मर्चुरी में रखवा दिया है.