दुर्ग। भिलाई स्थित केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर परमाल सिंह सिंगोदिया ने वैशाली नगर थाना में 111 म्युल अकाउण्ट की शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एक महिला को हाउसिंग बोर्ड स्थित उसके निवास से गिरफ्तार किया गया है। वही पुलिस बाकी 110 खातों की जांच कर रही है, जिसमे लगभग 85 करोड़ का ट्रांजिक्शन होना पाया गया है।

वैशाली नगर थाना पुलिस को आरोपी महिला उमा शर्मा ने बताया कि एवनी ब्रेसिंग ब्युटी पार्लर के नाम से आरोपिया का शॉप है। आरोपी महिला द्वारा केनरा बैंक में दिनांक 03 जनवरी.2025 को करंट अकांउट खुलवाया था। जिसमें अपनी गुमास्ता, अधारकार्ड, पेनकार्ड, उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देकर अपना खाता खुलवायी थी, जिसमें 700 रुपए जमा किया था, अपने दो मोबाईल नंबर में इंटरनेट बैंकिग चालु करवाया। जिसके बाद महिला के खाते में फरवरी माह में लगभग 5 करोड़ की राशि क्रेडिट होना पाया गया। जो दिल्ली के किसी कारपोरेट अकाउंट में ट्रांससफर हुआ है।
आरोपिया द्वारा सायबर फ्रॉड एवं अन्य फ्रॉड के आये पैसो को अपने नाम से जारी म्युल खाता में क्रेडिट कराकर ट्रांसफर करना बताया। जिसके बाद पुलिस ने उमा शर्मा के केनरा बैंक का 02 क्यु आर कोर्ड, एक मोबाइल कैनरा बैंक से प्राप्त इंटरनेट बैंकिंग का लेटर जिसमे युजर आईडी और पासवर्ड लिखा है 02 नग, कैनरा बैंक का 01 नग चेकबुक को जप्त किया गया।
बैंक मैनेजर ने अपने शिकायती पत्र में लिखा था कि उनके ब्रांच में लगभग 111 खाते है जिसमें कुल अधिकतम खातो में साईबर फ्रॉड एवं अन्य फ्रॉड की रकम आई है जिसे खातो में डेबिट मेमो लगा है, जिसमें लगभग 22 लाख रूपये होल्ड किया हुआ है। इन खातो में साईबर फ्रॉड एवं अन्य फ्रॉड के पैसे कई बार जमा हुये है। अपराधिक षड़यंत्र कर साईबर फ्रॉड तथा अन्य फ्रॉड कर अवैध धन अर्जित किया गया है।