भिलाई। सट्टे का अवैध कारोबार करने वाले महिला समेत 4 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 79,750 रुपए बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया है।
सीएसपी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आमपुरा दुर्ग में दबिश देकर आमपुरा दुर्ग निवासी विमला सपहा 45 वर्ष 50,200 ग्राम मोहलाई श्याम लाल त्रिवेदी 8400, 44 वर्ष, लुचकी पारा केशव कटारे 64 वर्ष 12,000 कुलेश्वर प्रसाद 61 वर्ष 9150 रुपये बरामद किया है।
अभियान एसएसपी बीएन मीणा, एएसपी संजय धुरु, सीएसपी दुर्ग के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। टीम में दुर्ग कोतवाली टीआई भूषण एक्का, प्रधान आरक्षक चेतन साहू, आरक्षक जावेद खान,प्रदीप सिंह, फारुख खान, जग्गी सिंह,केशव साह, शौकत हयात खान, रविन्द्र सिंह, अजय यदु, दिनेश कुमार,महिला आरक्षक भेनु ठाकुर, सुनीता शामिल थी।