BREAKING: दुर्ग में स्टेशन के करीब बेच रहे थे नशीली दवाई, दुर्ग पुलिस ने दबोचा… दो अरेस्ट, NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई; 1400 टेबलेट जब्त

दुर्ग। नशीली दवाई बेचने वालों के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी के पास से SPASTRANCAN PLUS के 1400 टेबलेट जब्त किए गए है।

आरोपी गुरमुख जुमनानी और जगदीश शदादी द्वारा रेलवे स्टेशन के पास नशीली दवाई की बिक्री करने कि पुलिस को सूचना मिली थी। सूचना पर मोहननगर पुलिस एवं एसीसीयू ने आरोपी को अरेस्ट किया और NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-

  1. जगदीश शदादी, उम्र 42 साल, पता -प्रियदर्शिनी परिसर नेहरू नगर, भिलाई
  2. गुरमुख जुमनानी , उम्र 53 साल, पता – दीपकनगर, दुर्ग