दुर्ग पुलिस को शताने वाला शातिर चोर आखिरकार अरेस्ट… पिछले तीन महीनों से दुर्ग पुलिस कर रही थी तलाश

दुर्ग। दुर्ग जिले की जामुल थाना पुलिस ने पिछले तीन महीने से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। पिछले तीन महीने से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन वो लगातार पुलिस को चकमा देने में सफल हो रहा था।

यह घटना 04 नवंबर 2024 की है, जब जामुल के निवासी श्याम सिंह चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह त्योहार मनाने अपने गांव गए थे और जब वापस लौटे तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था। घर में रखे चांदी के जेवरात और नकदी चोरी हो गई थी।

जामुल पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर मामले की त्वरित जांच की गई। आरोपी सोनबाबू उर्फ अखिलेश मंडल कई दिनों से फरार था। पुलिस ने 22 जनवरी 2025 को उसे पकड़ लिया और उससे पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया और पुलिस को चांदी का एक छल्ला बरामद कराया। आरोपी के खिलाफ थाना जामुल में पहले भी कई चोरी के मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Exit mobile version