भिलाई। दुर्ग पुलिस की अवैध शराब के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। दुर्ग पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा है वो मध्य प्रदेश से शराब लाकर यहां बिक्री करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से 138 पौवा गोवा शराब की बोतल और मोटर सायकल जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि, उन्हें इनपुट मिला की डेेरा मोहल्ला में एक व्यक्ति अपनी मोटर सायकल से अवैध रूप से शराब लेकर आने वाला है।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। इसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिला की एक व्यक्ति मध्य प्रदेश का शराब अवैध रूप से डेरा मोहल्ला में बिक्री कर रहा है।

सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर व महिला रक्षा टीम के साथ डेरा मोहल्ला पहुंचकर पुलिस तैनात किया गया। इसी दौरान आरोपी पवन कुमार धु्रव अपनी मोटर सायकल में दो बोरी में शराब लेकर आ रहा था। जो पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया एवं अपनी मोटर सायकल व शराब को नाली में फेक कर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 138 पौवा गोवा शराब एवं मोटर सायकल को जब्त किया गया। डेरा मोहल्ला सुपेला थाना क्षेत्र का अति संवेदनशील क्षेत्र है। इस कार्यवाही से डेरा मोहल्ला के अपराधिक किस्म के व्यक्तियों/असामजिक तत्वो पर पुलिस का भय बना है। आरोपी पवन कुमार, उम्र 30 साल, सुपेला को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

कार में कर रहे थे शराब तरस्करी; दो अरेस्ट
महंगी कार में काला कांच लगाकर शराब का अवैध परिवहन करने वाले दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवको के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। सीएसपी वैभव बैंकर ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दिया था कि पुलगांव के ग्राम चंदखुरी सड़क से एक कार जा रही है। जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब है। पुलिस ने टीम बनाकर कार सीजी 04 पीडी 6063 को रोका गया।


कार बालोद की ओर जा रही थी। कार में जब पुलिस तलाशी करना शुरु किया। तब कार की डिक्की और बीच वाली सीट से 1490 नग गोवा अंग्रेजी अवैध शराब बरामद हुआ। इसके अलावा पांच पेटी रायल स्टेज शराब भी बरामद हुआ। दोनों युवको से पुछताछ करने पर अपना नाम ढांचा भवन हाउसिंग बोर्ड भिलाई निवासी सविंदर सिर्फ उर्फ गोलू और शांति नगर सड़क नंबर 1 सुपेला गगन सिंह शेरगिर बताया है। कुल 30 पेटी शराब की कीमत 2 लाख 4 हजार और कार की कीमत 7 लाख रुपए आंकी गई है। थाना पुलगांव टीआई प्रदीप सोरी समेत उनकी टीम का योगदान रहा है।


