दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर से इंटर स्टेट नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसा है। कुम्हारी थाना पुलिस ने दो ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से करीब 20 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। पुलिस गांजे की कीमत 22 लाख रूपए से अधिक आंक रही है। एंटी क्राईम एंड सायबर यूनिट दुर्ग और कुम्हारी थाना ने संयुक्त रूप से गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने बौध ओड़िसा निवासी 50 वर्षीय रविन्द्र भुक्ता और 42 वर्षीय गगन आनंद मेहर को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें, दुर्ग SP जीतेन्द्र शुक्ला (आईपीएस) ने जिले में नशे के अवैध कारोबारों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।

SP के निर्देश का पालन करते हुए भिलाई सिटी ASP सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), क्राइम ASP रीचा मिश्रा (रा.पु.से.), क्राइम DSP हेम प्रकाश नायक, छावनी CSP हरीष पाटिल (रा.पु.से) के मार्गदर्शन में और एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक तापेश नेताम और कुम्हारी थाना प्रभारी जे.आर. कुर्रे (निरीक्षक) के नेतृत्व में ACCU और थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को ड्रग्स तस्करों के पीछे लगाया गया था। टीम नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी, विषेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी।
शहर के बॉर्डर पर चेकिंग प्वाईन्ट लगा कर लगातार चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गाड़ी जिसका नंबर OD-17-AA -5980 है उसका चालक रविन्द्र भुक्ता अपने वाहन में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रख कर बिक्री करने के लिए कुम्हारी से भिलाई की ओर आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा स्टेशन चौक कुम्हारी में नाकाबंदी किया गया। मुखबिर द्वारा बताया गया वाहन टाटा ट्रक भिलाई की ओर ना आकर कुम्हारी से अहिवारा रोड की ओर मुड़ गई।
पुलिस ने टाटा ट्रक का पीछा किया। अहिवारा रोड में महेश इस्पात के पास घेराबंदी कर ट्रक को रोका और पुलिस में आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ
करने पर चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रविन्द्र भुक्ता और वाहन में साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गगन आनंद मेहर बताया। वाहन टाटा ट्रक की तलाशी लेने पर चालक के केबिन में 2 नग बैग मिला, जिसमें 5-5 पैकेट में खाकी कलर की टैप से टेपिंग किया हुआ पैकेट रखा था। पुलिस को पैकेट में ड्रग्स मिला।
आरोपियों से पुलिस ने टाटा ट्रक OD-17-AA -5980 कीमती 20 लाख रूपये, 3 मोबाईल फोन कीमती 28 हजार रूपये, कुल 22 लाख 28 हजार रूपये की मषरूका जब्त की। आगे की कार्यवाही कुम्हारी थाना द्वारा की जा रही है। इस कार्रवाई में में एसीसीयू से सउनि चंद्रषेखर सोनी, आरक्षक रिन्कू सोनी, जी.रवि, भावेष पटेल, सनत भारती, राकेष अन्ना, गुनित कुमार, शौकत अली, विक्रांत यदु एवं थाना कुम्हारी से स.उ.नि. अजय सिंह, आर. राजकुमार सिंह, बंटी सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।