अवैध शराब बेचने वाले को दुर्ग पुलिस ने पकड़ा… 100 बोतल शराब जब्त; आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगा हुआ है। दुर्ग में पुलिस लगातार एक्टिव पुलिसिंग कर रही है। लगातार अपराधी और अवैध काम करने वालों की गिरफ्तारी हो रही है। ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करते एक आरोपी को अरेस्ट किया है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ग्राम चंदखुरी में अवैध लाभ अर्जित करने मकसद से शराब बिक्री कर रहा था। थाना पुलगांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 100 पौवा देशी शराब एवं बिक्री रकम जब्त किया है।

दुर्ग CSP मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि, उनकी टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिला की एक व्यक्ति ग्राम चंदखुरी में शराब बिक्री कर रहा है। सुचना मिलते ही पुलगांव थाना प्रभारी तपेश्वर सिंह नेताम के नेतृत्व में पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। चंदखूरी के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। संदेही से पूछताछ करने पर अपना नाम पूनम निर्मलकर, पिता रूपनारायण निर्मालकर, उम्र 32 साल, निवासी चंदखुरी का रहने वाला बताया।

आरोपी के कब्जे से एक बोरी में अवैध रूप से 78पौवा देसी मसाला कीमती 8580 रूपये एवं दूसरे बोरी में 20 पौवा देसी मदिरा प्लेन कीमती 1600 रुपए नगदी रकम 3800 रुपए जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गईl इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तापेश्वर सिंह नेताम, ASI लखन साहू, थाना पुलगांव एवम ACCU टीम दुर्ग का विशेष योगदान रहा।