Girlfreind’s के साथ अय्याशी करने करता था चोरी: दुर्ग पुलिस ने चोरी के 6 मामलों का किया खुलासा… 4 आरोपी अरेस्ट; पढ़िए डिटेल खबर

भिलाई। दुर्ग पुलिस अपराधियों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज जिले के पुलिस कप्तान IPS शलभ सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 6 अलग-अलग चोरी के मामलों का खुलसा किया है। ये सभी मामले थाना पुरानी भिलाई, छावनी एवं जामुल क्षेत्र में घटी थी। आरोपी लगातार अलग-अलग वाहनों मे घूम-घूम कर सूने मकानों में नकबजनी की घटना को अंजाम देते थे। इस मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ एक आरोपी ने कहा, की वो अपनी चार गिर्ल्फ्रेंड को घुमाने, शराब पिलाने और अयाशी करने चोरी करता था।

पुलिस मित्र ग्रुप व CCTV फूटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान हुई है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई सोने एवं चांदी के जेवरात, 8 नग एलपीजी सिलिंडर, LED टी.वी., टूल्लू पम्प, कुछ घरेलू उपयोग के बर्तन एवं घटना में प्रयुक्त वाहन आटो रिक्षा, मोटर सायकल व स्कूटी बरामद की गई है। तकरीबन कुल 5 लाख रूपये की मशरूका बरामद हुई है। इस मामले में पुलिस 4 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है।

इन मामलों का हुआ खुलासा :-

पुलिस टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी। आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। घटना स्थल के आस-पास एवं आने-जाने वाले मार्गो में लगे CCTV का फूटेज संकलित कर सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया जिसमें घटना स्थलो के आस-पास अलग-अलग समय पर अलग-अलग वाहनों में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति परिलक्षित हुई। प्राप्त फूटेज के आधार पर संदेहियों की पता-तलाश की जा रही थी, संदेहियों के फूटेज पुलिस टीम द्वारा सोषल मीडिया के पुलिस ग्रुप एवं पुलिस मित्र ग्रुप में भी वायरल किये गये थे।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी :-

इसी दौरान पुलिस मित्र ग्रुप के विशेष सूत्र के माध्यम से संदेहियो की पहचान वाहन एवं हुलिये के आधार पर मोहम्मद अनीस, एस.षिवा, श्रीनिवास शाह एवं राजू साव निवासी केम्प 2 के रूप में सुनिश्चित हुई। जिसके आधार पर टीम द्वारा संदेहियों की पता-तलाश कर घेराबंदी कर पकड़ा गया, प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करते रहे किंतु सतत् तथ्यात्मक पूछताछ करने पर सभी के द्वारा अलग-अलग समय पर छावनी, जामुल एवं पुरानी भिलाई थाना क्षेत्रो में रात के समय अलग-अलग वाहनों से जाकर सूने मकानों में नकबजनी की घटना को अंजाम देना और सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम, घरेलू उपयोग की वस्तुयें, गैस सिलेण्डर आदि को चोरी करना स्वीकार किये।

जिसके परिणाम स्वरूप उपरोक्त आरोपियों की निषानदेही पर चोरी गई मशरूका सोने-चांदी के जेवरात, 08 नग एलपीजी गैस सिलेण्डर, एलईडी टी.वी., एम्प्लीफायर, टूल्लू पम्प, घरेलू उपयोग के बर्तन व घटना में प्रयुक्त ऑटो, मोटर सायकल एवं स्कूटी जुमला कीमती तकरीबन 05 लाख रूपये का बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानो पुरानी भिलाई, छावनी व जामुल से की जा रही है।

Exit mobile version