भिलाई। शहर में लगातार हो रही चैन स्नैचिंग की घटनाओं का दुर्ग पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस द्वारा की गई सख्त कार्रवाई में आरोपियों के पास से लगभग 3.5 तोला सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत 2 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इस सफलता में एसीसीयू टीम और थाना पद्यनाभपुर की संयुक्त कार्यवाही रही।

शहर के थाना खुर्सीपार, वैशाली नगर और सुपेला क्षेत्र में हो रही चैन स्नैचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) ने त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर (रापुसे), उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) हेम प्रकाश नायक और नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक तापेश नेताम और थाना प्रभारी सुपेला राजेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों की शीघ्र पहचान और गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया।
पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपियों के संबंध में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई और इलाके में मुखबिर लगाए गए। इसी दौरान सूचना मिली कि डिम्पल नामक महिला चोरी के चैन को बेचने के प्रयास में है। पुलिस ने डिम्पल को पकड़कर पूछताछ की, तो उसने बताया कि निर्मल सिंह उर्फ करिया उर्फ रॉकी ने सोने का चैन चोरी कर उसे दिया था।
पुलिस ने निर्मल सिंह उर्फ करिया उर्फ रॉकी की तलाश की और उसे जबलपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथी दीप सिंह उर्फ दीपक के साथ मिलकर 19 नवम्बर 2024 को थाना खुर्सीपार क्षेत्र और 8 दिसम्बर 2024 को वैशाली नगर में चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। निर्मल सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए सोने के जेवरात और चोरी में उपयोग किए गए मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। फिलहाल, दीप सिंह उर्फ दीपक और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी :-
- निर्मल सिंह उर्फ करिया उर्फ रॉकी (पिता – मंजीत सिंह), निवासी हाउसिंग बोर्ड, जबलपुर।
- डिम्पल कौर (पिता – अर्जुन सिंह), निवासी हाउसिंग बोर्ड, जामुल।
- मनीषा निषाद (पति – राजू निषाद), निवासी सब्जी मार्केट, अहिवारा।
फरार आरोपी:
- दीप सिंह उर्फ दीपक (फरार आरोपी)