दुर्ग पुलिस बदमाशों पर कसेगी नकेल: धारदार हथियार लेकर घूमने वालों पर पुलिस रखेगी नजर… DIG-SSP रामगोपाल गर्ग ने मीटिंग में दिए सख्त निर्देश; हेल्पलाइन नंबर भी जारी

  • चप्पे-चप्पे पर पुलिस रखेगी नजर
  • दुकानदारों से SSP गर्ग ने की अपील

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले में चाकू बाजी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस कप्तान DIG एवं SSP रामगोपाल गर्ग (IPS) ने शनिवार को जिले के पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। इस बैठक में उन्हें सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमण करने धारदार हथियार लेकर घूमने वालों पर नजर रखकर कार्रवाई करने के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए। आपको बता दे हाल ही में स्कूली छात्र के ऊपर धारदार चीज से हमला करने का मामला सामने आया था। दुर्ग पुलिस ने एक नंबर जारी करते हुए जनता से अपील कि है की अगर आपको ऐसे किसी व्यक्ति के बारे में जानकारी मिलती है तो आप 0788 2256831 में कॉल कर सकते है या नजदीकी थाना में संपर्क कर सकते है। आपकी पहचान पुलिस गोपनीय रखेगी।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस रखेगी नजर
DIG एवं SSP रामगोपाल गर्ग (IPS) ने भिलाई में जिले के राजपत्रित अधिकारियों, एसीसीयू की टीमों की बैठक लेकर चाकूबाजी एवं हिंसात्मक घटनाओं की रोकथाम किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये गये। वरि. पुलिस अधीक्षक द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमण करने, धारदार हथियार लेकर घूमने वालों, संदिग्धों पर निगाह रखकर कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार पूर्व में चाकूबाजी की घटना में लिप्त पाये गये बदमाशों पर भी निगाह रखने हेतु एवं इस संबंध में अपने-अपने सूचना तंत्र को मजबूत किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।

दुकानदारों से SSP गर्ग ने की अपील
इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग द्वारा दुकानदारों से अपील की गयी कि किसी भी नाबालिग को किसी भी प्रकार के चाकू या धारदार औजार बेचने के पूर्व उसके उद्देश्य के संबंध में पूर्ण रूप से तस्दीक एवं विश्वास होने पर ही सामग्री का विक्रय करें। बैठक में अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग, अनुराग झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, आशीष बंछोर, नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी, एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, एसीसीयू से निरीक्षक संतोष मिश्रा, मोनिका पाण्डेय, निरीक्षक प्रभारी जिला विशेष शाखा, थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश शर्मा, निरीक्षक उमेन्द्र टण्डन, थाना प्रभारी खुर्सीपार के अतिरिक्त एसीसीयू के बीट प्रभारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

बस्तर को रेल से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल को...

रायपुर। भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन (140 किमी) परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना पर 3513.11...

India-Pakistan war: भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तान की...

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। युद्ध जैसे हालात के बीच भारत ने जम्मू एयरस्ट्रिप पर हुए रॉकेट हमले को विफल...

वकीलों से घिरे विधायक रिकेश सेन का स्पेशल गिफ्ट…...

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अधिवक्ताओं से आज दुर्ग कोर्ट पहुंच कर "वन नेशन वन इलेक्शन" के...

ट्रेंडिंग