ड्रग्स स्मगलिंग पर दुर्ग पुलिस का शिकंजा: 3 आरोपियों से 150 Kg गांजा जब्त… मिनी ट्रक, दो लग्जरी कार और एक ही फर्जी नंबर के 2 पिकअप गाड़ी भी बरामद; जानिए कहां से जुड़ा है इन तस्करों का नेटवर्क?

दुर्ग-भिलाई। अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह पर दुर्ग पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस ने 3 आरोपियों दिनेश डहरिया, शिव कुमार टण्डन और खिलावन यादव को अरेस्ट किया है। तीनों की उम्र करीब 22-23 साल है। आरोपियों के पास से 150 किलो ग्राम गांजा जब्त किया गया है। आरोपियों द्वारा ओडिशा से गांजा लाकर दुर्ग-भिलाई में खपाया जा रहा था। आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया टाटा मीनी ट्रक में भरा 150 कि.ग्रा. गांजा और गांजा बिक्री कर खरीदे गये अन्य एक ही फर्जी नंबर के 2 महिन्द्रा पिकअप वाहन, 1 स्कोडा कार और 1 महिन्द्रा एसयूवी जब्त किया। ये कार्रवाई एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग और जामुल थाना ने संयुक्त रूप से की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, SP जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) रीचा मिश्रा (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) हेम प्रकाश नायक, नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) हरीश पाटिल (रा.पु.से) के मार्गदर्शन में एवं एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय व थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक केशव राम कोशले के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

पुलिस ने बताया कि, टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। शहर के प्रवेश एवं निकास के रास्तों पर चेकिंग प्वाईन्ट लगा कर लगातार चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान वाहन चेकिंग के समय जामुल थाना क्षेत्रान्तर्गत बोगदा पुल के पास नंदिनी की ओर से आती हुई टाटा मिनी ट्रक क्रमांक सीजी-07-सीएम-2874 को रोकने का प्रयास किया गया जो कि वाहन का चालक वाहन को भगाने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। वाहन में चालक सहित 02 अन्य व्यक्ति बैठे हुये मिले जिन्हे पूछने पर अपना नाम घासीदास नगर निवासी सोनू डहरिया, शिव कुमार टण्डन एवं खिलावन यादव होना बताये।

गाड़ी ना रोकने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिये जिससे संदिग्ध प्रतित होने पर वाहन की तलाशी लेने पर मीनी ट्रक में भरे कोयले के बोरों के बिच छिपा कर रखा गया काले रंग के 05 प्लास्टिक के बोरों में तकरीबन 150 पैकेट गांजा वजनी तकरीबन 150 कि.ग्रा. भरा हुआ मिला जिससे मौके पर ही विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपिंयों के संयुक्त कब्जे से 150 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा एवं टाटा मीनी ट्रक क्रमांक सीजी-07-सीएम-2874 जप्त किया गया विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा ओड़िसा से गांजा मेटाडोर के माध्यम से चोर रास्तों से लाकर अपने अन्य चार पहिया वाहनों से परिवहन करके बिक्री करना बताये साथ ही गांजा के कारोबार से धन अर्जित कर अन्य वाहन महिन्द्रा पिकअप क्रमांक सीजी-07-सीके-8551, सीजी-07-सीजे-8751, स्कोडा कार क्रंमांक सीजी-07-एमबी-2167, महिन्द्रा एसयुवी 500 क्रमांक सीजी-13-यूसी-7111 को खरीद कर गांजा परिवहन में उपयोग में लाना जिसे घासीदास नगर में अपने घर के पास खड़ी कर के रखना बताये जिससे आरोपियों के निशानदेही पर उक्त वाहनों को भी उनके कब्जे से विधिवत जप्त किया गया इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से गांजा एवं वाहन सहित तकरीबन 60 लाख रूपये की मशरूका जप्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही थाना जामुल से की जा रही है।

इस कार्रवाई में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर.सगीर खान, प्रदीप सिंह चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक भावेश पटेल, रिन्कू सोनी, पकंज चतुर्वेदी, जी.रवि, राकेश अन्ना, गुनित कुमार, राकेश चौधरी, अजय गहलोत, शौकत अली, सनत भारती, विक्रांत यदु एवं थाना जामुल से प्र.आर. रविन्द्र बंजारे, चैतमान गुरूंग, बालेन्द्र द्विवेदी, राधेलाल, तीरथ बंजारे, संजय मनहर की अहम भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-

  • दिनेश डहरिया उर्फ सोनू पिता स्व. राजू डहरिया, उम्र 22 वर्ष, निवासी जय स्तंभ के पास, घासीदास नगर, जामुल
  • शिव कुमार टण्डन पिता गजराज टण्डन, उम्र 23 वर्ष निवासी कर्मा मंदिर के पीछे, घासीदास नगर, जामुल।
  • खिलावन यादव पिता रामाधार यादव, उम्र 22 वर्ष, निवासी कर्मा मंदिर के पीछे, घासीदास नगर, जामुल।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

भारत और पाकिस्तान के मध्य संघर्ष पर लगा विराम:...

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मध्य एक राहत की खबर आ रही है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी...

ट्रेंडिंग